स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2019: महामुकाबले के लिए टीम इंडिया के दिग्गज अभी तक तय नहीं

नई दिल्ली: क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले वर्ल्ड कप के लिए चंद महीने ही बचे हैं। टीम इंडिया के लिहाज से फिलहाल सबसे अहम यह है कि वह अगले साल 5 जून को जब साउथैम्प्टन (इंग्लैंड) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप का अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान में उतरे, तो उससे पहले उसकी टीम पूरी तरह आश्वस्त और तैयार  नजर आए।

30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट के महासमर से पहले भारत को अब 50 ओवर फॉर्मेट वाले महज 13 मुकाबले और खेलने हैं। इनमें से उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी धरती पर आठ वनडे मैच तो वहीं घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पांच वनडे मैच खेलने का मौका मिलेगा। संभावित भारतीय टीम को लेकर हमने कुछ पूर्व क्रिकेटर्स से उनकी राय जानी।

क्रिकेट के पंडितों का कहना है कि वैसे तो सिलेक्टर्स के दिमाग में करीब 15-20 खिलाड़ियों का एक पूल तय ही है और इसमें बहुत ज्यादा हेर-फेर की संभावनाएं नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे में खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी मायने रखेगा जिसके आधार पर अंतिम 16 और फिर आखिर में प्लेइंग इलेवन तय करने में मदद मिलेगी।

टीम इंडिया के पूर्व मीडियम पेसर मदन लाल ने इस बारे में कहा ‘वर्ल्ड कप अभी दूर है। अभी कुछ भी हो सकता है, किसी को चोट लग सकती है। जब ऑस्ट्रेलिया की सीरीज खत्म हो जाएगी तो हमें कमोबेश रूप से पूरा पता चल जाएगा कि इंग्लैंड के लिए किसका टिकट कटेगा, किसका नहीं। ऑस्ट्रेलिया का दौरा एक मुश्किल दौरा होगा। हालांकि टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला। करीब 15-20 प्लेयर्स हैं जो वर्ल्ड कप में जाने का दावा रखते हैं। फॉर्म और फिटनेस पर काफी कुछ निर्भर करता है। ऐसा नहीं है कि कोई बहुत ज्यादा खिलाड़ी चेंज होने वाले हैं।’

उन्होंने कहा कि टीम के अंदर बदलाव के लिए कोई बहुत ज्यादा जगह नहीं है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, खलील अहमद और मोहम्मद शमी के बीच से ही चुनाव होगा। अब कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट कैसा कॉम्बिनेशन बनाते हैं यह उन पर निर्भर करेगा। स्पिन में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और तीसरे स्पिनर के तौर पर रविंद्र जाडेजा का ऑप्शन रहेगा। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल और अंबाती रायडू की जगह तो पक्की ही लग रही है इसलिए बहुत बदलाव नहीं होंगे, जब तक कि किसी की फॉर्म बहुत खराब न हो जाए, लेकिन ऐसा होने के चांस कम हैं।

आईसीसी विश्व कप 2019 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम को लेकर कशमकश शुरू हो चुकी है। कुछ खिलाड़ी तो बिलकुल तय हैं और कुछ ऐसे हैं जिनका जाना लगभग तय है। कुछ बिलकुल मुहाने पर हैं तो कुछ के लिए मामला अभी अटका पड़ा है। जानिए कौन से हैं वे खिलाड़ी।

ऑलराउंडर ने पिछले एशिया कप में लंबे समय बाद वनडे में वापसी करने के बावजूद महज दो सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से अपने शानदार प्रदर्शन से सिलेक्टर्स के सामने खुद को एक प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button