स्पोर्ट्स
वर्ल्ड कबड्डी लीग: तीसरा दिन, रोमांचक मैच में जीता मिलवॉकी वुल्वस


सोमवार के दिन भी लीग के दो मैच करवाए गए थे। पहले मैच में मिलवॉकी वुल्वस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खालसा वॉरियर्स को 51-57 से पराजित किया था। इसके अलावा दूसरे मैच में पंजाब टाइगर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीते साल की विजेता यूनाइटेड सिंह इंग्लैंड को 70-53 से मात दी थी। इस दौरान वर्ल्ड कबड्डी लीग के कमिश्नर कमलजीत सिंह हेयर, पीसीएस इकबाल सिंह संधू, सरबजीत सिंह हेयर, कुलविंदर सिंह हेयर और रणजीत सिंह टूट मौजूद थे।