स्पोर्ट्स
वर्ल्ड कबड्डी लीग: तीसरा दिन, रोमांचक मैच में जीता मिलवॉकी वुल्वस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/1475601504.jpeg)
![_1475601504](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/1475601504-300x139.jpeg)
सोमवार के दिन भी लीग के दो मैच करवाए गए थे। पहले मैच में मिलवॉकी वुल्वस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खालसा वॉरियर्स को 51-57 से पराजित किया था। इसके अलावा दूसरे मैच में पंजाब टाइगर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीते साल की विजेता यूनाइटेड सिंह इंग्लैंड को 70-53 से मात दी थी। इस दौरान वर्ल्ड कबड्डी लीग के कमिश्नर कमलजीत सिंह हेयर, पीसीएस इकबाल सिंह संधू, सरबजीत सिंह हेयर, कुलविंदर सिंह हेयर और रणजीत सिंह टूट मौजूद थे।