ज्ञान भंडार
वर्ल्ड कबड्डी लीग: पांचवा दिन, पंजाब टाइगर ने मिलवॉकी वुल्वस को दी मात


इस दौरान वर्ल्ड कबड्डी लीग के कमिश्नर कमलजीत सिंह हेयर, पीसीएस इकबाल सिंह संधू, सरबजीत सिंह हेयर, कुलविंदर सिंह हेयर और रणजीत सिंह टूट मौजूद थे। बुधवार को होने वाले वर्ल्ड कबड्डी लीग के दो मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए थे। बुधवार को रॉयल ईगल्स यूएसए बनाम कैलिफोर्निया ईगल्स और वेंकूवर लाइंस बनाम खालसा वारियर्स में मैच खेला जाना था।