राज्य
वर्ल्ड क्लास बनेगा अमृतसर का स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं
अमृतसर: राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक अमृतसर रेलवे स्टेशन को बनवाने में हर प्रयास कर रहे हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु से अमृतसर रेलवे स्टेशन को 6 मॉडल रेलवे स्टेशनों में शामिल करवाने के बाद इसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाना चाहते हैं, जिसके लिए बड़ी तेजी से प्लानिंग चल रही है। फिलहाल इस पर गंभीरता से काम भी किया जा रहा है।
रेल मंत्रालय से लेकर रेल अधिकारियों के साथ मीटिंगें भी चल रही है। यह दावा रविवार को सांसद श्वेत मलिक ने किया। इस दौरान उन्होंने अमृतसर रेलवे स्टेशन का पीपीटी के माध्यम से डिजाइन भी दिखाया, जिसमें स्टेशन की सारी रूपरेखा ही बदली हुई नजर आ रही है। इसी डिजाइन के हिसाब से अगर रेलवे स्टेशन बना तो एयरपोर्ट से भी बढ़िया अमृतसर रेलवे स्टेशन शहरवासियों को मिल जाएगा। फिलहाल अभी इसकी प्लानिंग होगी और जिसके बाद काम शुरू होगा। सांसद मलिक ने दावा किया कि रेलवे स्टेशन को बनाने में करीब पांच सालों का समय लग जाएगा। इस पर करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।
हेरिटेज लुक में दिखेगा स्टेशन, हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी
सांसद श्वेत मलिक ने बताया कि अमृतसर रेलवे स्टेशन का काम इंडियन रेलवे स्टेशन डिवेलपमेंट कार्पोरेशन इसका काम करेगी। इसके चेयरमैन रेलवे के जीएम आरके कुलश्रेष्ठा है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक दी जाएगी। इसके अलावा हाईटेक सुविधाएं होंगी। एयरपोर्ट में जिस तरह से यात्री एक ब्रिज पर खड़े होकर देख पाते है कि उनकी फ्लाइट आ गई है, ठीक उसी तरह अमृतसर रेलवे स्टेशन पर 80-80 फीट के तीन पुल बनाए जाएंगे। इन्हीं पुल के ठीक नीचे ट्रेनें गुजरती हुई नजर आएंगी। हर प्लेटफार्म पर एक एसकेलेटर बनाया जाएगा। इन्हीं के साथ एक फूड कोर्ट होगा।
सांसद श्वेत मलिक ने बताया कि अमृतसर रेलवे स्टेशन का काम इंडियन रेलवे स्टेशन डिवेलपमेंट कार्पोरेशन इसका काम करेगी। इसके चेयरमैन रेलवे के जीएम आरके कुलश्रेष्ठा है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक दी जाएगी। इसके अलावा हाईटेक सुविधाएं होंगी। एयरपोर्ट में जिस तरह से यात्री एक ब्रिज पर खड़े होकर देख पाते है कि उनकी फ्लाइट आ गई है, ठीक उसी तरह अमृतसर रेलवे स्टेशन पर 80-80 फीट के तीन पुल बनाए जाएंगे। इन्हीं पुल के ठीक नीचे ट्रेनें गुजरती हुई नजर आएंगी। हर प्लेटफार्म पर एक एसकेलेटर बनाया जाएगा। इन्हीं के साथ एक फूड कोर्ट होगा।
4 होटल के साथ-साथ मॉल भी बनेंगे
सांसद श्वेत मलिक ने कहा कि अमृतसर रेलवे स्टेशन की दोनों साइड का हिस्सा पूरी तरह से ही बदल दिया जाएगा। गोलबाग साइड एक 27 मंजिला मॉल बनाया जाएगा। इसी के साथ एक बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिसमें सभी रेलवे अधिकारियों को ऑफिस होंगे। दूसरी तरफ मेन गेट होगा, जिसके अंदर घुसते ही हरा-भरा रेलवे स्टेशन नजर आएगा। मल्टी स्टोरी पार्किंग भी होगी। इसी के पास शॉपिंग मॉल और होटल भी बनाए जाएंगे। यह सारा हिस्सा रीगो ब्रिज तक बदल दिया जाएगा। गोलबाग साईड बनने वाला हिस्सा भंडारी पुल तक बनाया जाएगा।
सांसद श्वेत मलिक ने कहा कि अमृतसर रेलवे स्टेशन की दोनों साइड का हिस्सा पूरी तरह से ही बदल दिया जाएगा। गोलबाग साइड एक 27 मंजिला मॉल बनाया जाएगा। इसी के साथ एक बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिसमें सभी रेलवे अधिकारियों को ऑफिस होंगे। दूसरी तरफ मेन गेट होगा, जिसके अंदर घुसते ही हरा-भरा रेलवे स्टेशन नजर आएगा। मल्टी स्टोरी पार्किंग भी होगी। इसी के पास शॉपिंग मॉल और होटल भी बनाए जाएंगे। यह सारा हिस्सा रीगो ब्रिज तक बदल दिया जाएगा। गोलबाग साईड बनने वाला हिस्सा भंडारी पुल तक बनाया जाएगा।
सुरक्षा का होगा पूरा इंतजाम
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के दौरान सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है। रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा, जिसके बाद हर यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके अलावा एंट्री गेट पर स्कैनर लगें होंगे, जो हर यात्री के सामान को जांच कर अंदर दाखिल होने देंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के दौरान सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है। रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा, जिसके बाद हर यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके अलावा एंट्री गेट पर स्कैनर लगें होंगे, जो हर यात्री के सामान को जांच कर अंदर दाखिल होने देंगे।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर लगेज ट्रालियां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर कमर्शियल स्पेस ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे इन्कम हो सके और किराया बढ़ाए बिना ही यात्रियों को हर सुविधा भी मिल सके।
20 सालों से दावे ही होते रहे
देखा जाए तो अमृतसर रेलवे स्टेशन को बनाए जाने का दावा पिछले 20 सालों से ही होता आ रहा है। अधिकारी भी बड़े-बड़े दावे करते रहे हैं, लेकिन रिजल्ट कुछ भी नहीं निकला है। अगर सांसद श्वेत मलिक अमृतसर रेलवे स्टेशन बनवाने में कामयाब होते हैं तो इसका सारा श्रेय उन्हें ही जाएगा। फिलहाल जिस तरह से सांसद मलिक रुचि दिखा रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि रेलवे स्टेशन का सिरे चढ़ने में देरी नहीं होगी।
देखा जाए तो अमृतसर रेलवे स्टेशन को बनाए जाने का दावा पिछले 20 सालों से ही होता आ रहा है। अधिकारी भी बड़े-बड़े दावे करते रहे हैं, लेकिन रिजल्ट कुछ भी नहीं निकला है। अगर सांसद श्वेत मलिक अमृतसर रेलवे स्टेशन बनवाने में कामयाब होते हैं तो इसका सारा श्रेय उन्हें ही जाएगा। फिलहाल जिस तरह से सांसद मलिक रुचि दिखा रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि रेलवे स्टेशन का सिरे चढ़ने में देरी नहीं होगी।