जीवनशैली
वाइब्रेंट कलर्स से बढ़ रही नेल आर्ट की खूबसूरती


अट्रैक्ट कर रहे अलग-अलग रंग
स्पेशल ओकेज़न के लिए पहले ग्लिटर बेस्ड नेल आर्ट की डिमांड ज्यादा रहती थी, लेकिन इस बार वाइब्रेंट कलर्स नेल आर्ट में पसदं किए जा रहे हैं। यह कहना है नेल आर्ट एक्सपर्ट नेहा खंडेलवाल का। उन्होंने बताया कि वाइब्रेंट कलर में सबसे ज्यादा रेड, येलो और पिंक कलर्स के शेड का यूज़ किया जा रहा है। इसके साथ ही डिज़ाइनिंग में मोरपंख और गरबा स्टिक काफी पॉपुलर हैं। जिनकी डिज़ाइनिंग में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। यह आर्ट लॉन्ग लास्टिंग रहे इसके लिए एलईडी लैंप और यूवी लैंप का भी नेल आर्ट में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा डिज़ाइन फिनिशिंग के लिए पॉइंटेड ब्रश का इस्तेमाल किया जा रहा है। नेल आर्ट में बतौर एक्सेसरीज़ स्टोन भी अटैच किए जा रहे हैं।