वाघा बॉर्डर पर ‘अभिनंदन’ का कुछ ऐसे वेलकम कर रहा है देश, VIDEO देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/abhinandan.jpg)
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को आज यानी एक मार्च को पाकिस्तान से रिहा कर दिया जाएगा । देश को बेसब्री से अभिनंदन का इंतजार है । पूरा देश उनके स्वागत के लिए बेताब है । अभिनंदन को लाहौर से होते हुए वाघा बॉर्डर लाया जाएगा। देश के कोने-कोने से लोग वाघा बॉर्डर पहुचं चुके हैं ।
Welcome home WC Abhinandan…
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे हम INDIA वाले….
Jai Hind#WagahBorder #Wagah #AbhinandanIsBack #Abhinandancomingback #Bharat #Abhinandan #IAFPilot #IndiaAirForce #BringBackAbhinandan pic.twitter.com/Je2YLX9ZvP
— Mudit Pathak (@pathak_mudit) March 1, 2019
वाघा बॉर्डर पर तिरंगा लहरा रहा है । ये नजारा देख हर कोई गर्व महसूस कर रहा है । इसके अलावा एक और वीडियो हाथ लगा है । जिसमें अभिनंदन के माता-पिता और सास-ससुर दिल्ली के लिए फ्लाइट पर चढ़ते हैं । तभी फ्लाइट में बैठे सभी यात्री खड़े हो जाते हैं और उनका तालियों के साथ स्वागत करते हैं।
बॉलीवुड सितारे भारत के साथ हर मुश्किल वक्त में खड़े रहे और समय-समय पर ट्वीट कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया । तापसी पन्नू ने अभिनंदन के लौटने की खबर सुन अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, ‘इस खबर ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी है। मुझे कल का इंतजार है ।’