फीचर्डराष्ट्रीय

वाघा हमला कायराना आतंकवादी कार्रवाई: मोदी

modi_F-newनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार रात पाकिस्तान में वाघा सीमा पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे हिला देने वाला और कायराना आतंकवादी कार्रवाई करार दिया। प्रधानमंत्री ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया कि वाघा सीमा के समीप पाकिस्तान में आतंकवादी हमला हिला देने वाला है। उन्होंने लिखा कि मैं इस कायरतापूर्ण आतंकवादी कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर वाघा में ध्वजों को नीचे उतारने के लिए नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की समाप्ति के कुछ ही मिनट बाद हुए विस्फोट में कम से कम 55 लोग मारे गए हैं जिनमें 11 महिलाएं और तीन सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं । इसके अलावा करीब 200 लोग घायल हुए हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button