मनोरंजन
वाणी कपूर का इस हॉट फोटोशूट मानसून में लगा देगा आग

इस मानसून बेफिक्र वाणी कपूर का ग्लैमरस हॉट अंदाज देखकर आप भी कह उठेंगे वॉउ। हाल ही में वाणी ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए एक फोटोशूट करवाया है।

इस फोटोशूट में वाणी कपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये समर लुक लड़को को ही नहीं लड़कियों को भी काफी इम्प्रेस कर रहा है।
इस फोटोशूट में वाणी ने डिजाइनर अमनदीप कौर के डिजाइन किए हुए फलोरल प्रिंट वाले कपड़े पहने हुए हैं।

वाणी का ये गजब का फोटोशूट अभय सिंह ने किया है। वाणी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वेगल ने किया है।
वाणी ने इस फोटो में डायर की रिंग और ब्रेसलेट पहने हुए है।