स्वास्थ्य

वातावरण में बढ़ रहा है कार्बन डाईऑक्साइड का स्तर

co2न्यूयॉर्क। प्रदूषण के कारण वातावरण में नुकसानदायक गैंसों का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के सैन डीगो स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओसिएनोग्राफ इस साल पहली बार वातावरण में कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस का स्तर एक महीने में 4०० पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) से ऊपर पहुंच गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय समुद्रीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) के मुताबिक  इस साल के पहले दो महीनों में कार्बन-डाई-ऑक्साइड (सीओटू) गैस पिछले साल की अपेक्षा 4०० पीपीएम बढ़ी है।इस साल अप्रैल के हर दिन कार्बन-डाई-ऑक्साइड औसतन 4०० पीपीएम से ज्यादा रही है।डिस्कवरी न्यूज के मुताबिक  धरती के वातवारण में 8 ०० ००० साल में पहली बार कार्बन-डाई-अॉक्साइड के स्तर का रिकॉर्ड टूट सकता है। एनओएए के वैश्विक मॉनीटरिंग प्रभाग के निदेशक जेम्स बटलर ने बताया  ‘‘हम लगातार अपना वैद्युत आवरण बढ़ा रहे हैं  जबकि हम यह नहीं जानते कि इसके परिणाम में तापमान क्या होगा।’’बटलर ने कहा  ‘‘हम जानते हैं कि दुनिया औसतन गर्म हो रही है क्योंकि हम लगातार गर्मी पैदा करने वाली गैसों का उत्सर्जन कर रहे हैं।’’

Related Articles

Back to top button