अन्तर्राष्ट्रीय

वानुआतु में आया 6.9 तीव्रता का दूसरा शक्तिशाली भूकंप

एजेन्सी/  108511-earthquakeसिडनी: वानुआतु में आज समुद्र तट से दूर 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। इस सप्ताह में क्षेत्र में आया यह दूसरा शक्तिशाली भूकंप है लेकिन प्रशांत सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है।

अमेरिकी राज्य भूगर्भवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 06.58 पर भूकंप आया। भूकंप का केन्द्र राजधानी पोर्ट विला से उत्तर-उत्तरपश्चिम में करीब 442 किलोमीटर (274 मील) की दूरी पर सोला के गांव में था।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने बताया, ‘सभी उपलब्ध आंकडों के मुताबिक विनाशकारी सुनामी आने की संभावना नहीं है।’ वानुआतु में रविवार को भी 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके कारण प्रशांत द्वीपसमूह के तट के नजदीक नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी। सरकारी एजेंसी जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक जोनाथन बथगटे ने बताया, ‘मुझे इसमें कुछ अलग बात नजर नहीं आती।’

Related Articles

Back to top button