अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

वापसी के बाद चीनी सैनिकों ने फिर की लद्दाख में घुसपैठ

China armyलेह। लद्दाख के चुमार इलाके से वापसी के कुछ ही घंटों बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों के फिर से भारतीय सीमा में दाखिल हो जाने और एक छोटी पहाड़ी पर अपना ठिकाना जमा लेने की खबर है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पीएलए के करीब 35 जवान पूर्वोत्तर लद्दाख के चुमार इलाके में लौट आए और वे एक छोटी पहाड़ी पर जमे हुए हैं। वे दावा कर रहे हैं कि वह इलाका चीन का हिस्सा है। उनके अलावा, करीब 300 सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास के इलाकों में अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई शिखर वार्ता के दौरान डेम्चोक और चुमार में पैदा हुए टकराव के हालात पर भी चर्चा हुई थी। सूत्रों ने कहा कि कल रात चीनी सैनिकों की वापसी के बाद अपने अभियान में कमी करने की तैयारियां शुरू कर चुकी भारतीय थलसेना ने फिर से संभावित टकराव के मद्देनजर अपने तंबू गाडऩे शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि एलएसी के पार करीब 300 चीनी सैनिकों को देखा गया है जिनमें ज्यादातर अपनी गाडिय़ों में हैं जबकि कुछ सैनिक खड़े हैं। सूत्रों ने कहा कि चीनी पीएलए ने साफ तौर पर ऐसा इस वजह से किया है क्योंकि भारतीय थलसेना जम्मू-कश्मीर के उस इलाके से पूरी तरह वापस नहीं हुई थी।

Related Articles

Back to top button