दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

वायदा किया तो वन रैंक वन पेंशन की तिथि घोषित करें मोदी: राहुल

rahulनई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ का वायदा किया था और उन्हें तुरंत इसे लागू करने की तिथि घोषित करनी चाहिए। गांधी ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लेकर यहां जंतर मंतर पर करीब दो माह से क्रमिक अनशन कर रहे पूर्व सैनिकों के बीच पहुंचे और संवाददाताओं से कहा कि मोदी और हिन्दुस्तान की सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ का वायदा किया है और इसे पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ इसे लागू करने की तिथि घोषित करने जरूरत है और पूरा मामला शांत हो जाएगा। गांधी ने कहा कि वह यहां कोई राजनीतिक बात करने नहीं आए हैं। पूर्व सैनिकों ने अपनी जिंदगी लगाई है। अनेक लोग सीमा पर लड़े और मरे हैं। उनके लिए किया गया वायदा पूरा होना चाहिए और यदि कोई मुश्किल थी तो प्रधानमंत्री को वायदा करने से पहले सोचना चाहिए था।

Related Articles

Back to top button