ज्ञान भंडार
वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट के साथ लॉन्च हुआ LG G6 प्लस
LG ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके दो नए वेरिएंट्स पेश किए हैं, 32GB और 64GB. इसके अलावा कंपनी ने इसे 128GB वेरिएंट में भी उतारा है, जिसे LG G6 प्लस नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?
LG G6 प्लस में 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने इसे टेरा गोल्ड, मरीन ब्लू और मिस्टिक व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा है.
बता दें कि 128 GB वेरिएंट को वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.
LG की इस डिवाइस में 5.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है. 2880 x 1440p रेजोल्यूशन वाली ये डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें कैमरा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. इसमें गूगल असिस्टेंट, ऑटोमैटिक कॉल रेकॉर्ड फीचर्स भी मौजूद है. साथ ही साउंड के लिए फोन में हाई-फाई क्वॉड ऑडियो भी दिया गया है.
LG ने पिछले महीने G6 को भारत में 51,990 रुपए में लॉन्च किया था. फिलहाल इस नए वेरिएंट की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.