राष्ट्रीय

वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

durghatnaअहमदाबाद (एजेंसी)। वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान शुक्रवार को उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद गुजरात में जामनगर के हवाई ठिकाने के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान का चालक हालांकि सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकल आया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक  इस दुर्घटना में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। विमान ने जामनगर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी और थोड़ी ही देर बाद वह वासय गांव के पास मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल अहमदाबाद से लगभग 28० किलोमीटर दूर स्थित है। विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘जामनगर हवाई ठिकाने के पास वायुसेना का एक मिग-29 विमान आठ नवंबर  2०13 को सुबह लगभग 11.29 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकल आया।’’ दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पायलट को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है।

Related Articles

Back to top button