
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के अलीपुर दुआर में शुक्रवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान का पायलट बाल-बाल बच गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान ने शाम को हाशिमपेट हवाई अड्डे से 8:20 बजे नियमित उड़ान भरी थी। रात लगभग साढे आठ बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो आम नागरिक मारे गये। उन्होंने बताया कि विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन के जे सिंह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहें। हादसे की जांच के लिए ‘कोर्ट ऑफ एनक्वायरी’ का आदेश दिया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।