टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

वायुसेना को मिला एक और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड, छोटे एयरक्राफ्ट भर सकेंगे यहाँ से उड़ान

भारतीय वायु सेना को अरुणाचल प्रदेश में एक और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड मिल गया है। यहां से फिक्स विंग के एयरक्राफ्ट जैसे एएन-32, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर और तेजस उड़ान भर सकेंगे। इस एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के फिर से सक्रिय होने से वायुसेना को पूर्वोत्तर में ऑपरेशनों को अंजाम देने में सुविधा होगी।

चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह लैंडिंग ग्राउंड भारतीय वायुसेना को एक ताकत प्रदान करेगा। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 18 सितंबर को फिक्स विंग के विमानों के संचालन के लिए अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी एयर कमांडर एयर मार्शल आरडी माथुर और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान संयुक्त रूप से विजयनगर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड का उद्घाटन करेंगे।

ये अधिकारी वायुसेना के एएन-32 विमान से विजयनगर एएलजी पर उतरेंगे।

Related Articles

Back to top button