दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए 18 जून को भारतीय वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलटों का पहला बैच शामिल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा कि तीन महिला प्रशिक्षु अधिकारियों ने लड़ाकू पायलट की भूमिका में शामिल किये जाने की इच्छा व्यक्त की है।
रक्षा मंत्रालय का शुक्रिया- अरुप राहा
पर्रिकर ने की राहा की तारीफ
रक्षा मंत्रालय ने महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को पिछले साल अक्टूबर में हरी झंडी दे दी थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए राहा के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘भले ही मैंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और इसे मंजूरी दी, लेकिन वह राहा थे, जिन्होंने रक्षा मंत्रालय के स्तर पर फाइल को आगे बढ़ाने के लिए लगातार जोर दिया।’