वाराणसी : एनसीसी कैडेटों ने किया पौधारोपण
उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय का पौधारोपण पखवारा, 100 बटालियन के कैडेटो ने बटालियन के समक्ष किया पौधारोपण
वाराणसी। ‘‘ हर पौधा हमारी धरती और हमारे हमारे जीवन को एक सुन्दर और स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करता है। पर्यावरण की सुरक्षा मे ही हमारा जीवन सुरक्षित है। आज किया गया पौधारोपण हमारे कल के बेतर जीवन की गारंटी बनेगा। प्रत्येक कैडेट प्रतिमाह एक पौधारोपण का लक्ष्य बनाये। वाराणसी को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में यह उसका बडा योगदान होगा।’’ उपरोक्त बाते उदय प्रताप कालेज स्थित 100 वी बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल नन्दा बल्लभ ने बटालियन के समक्ष रविवार को पौधारोपण के अवसर पर कही।
उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय द्वारा चलाये जा रहे ‘‘ पौधारोपण पखवारा ’’ के अन्र्तगत उदय प्रताप इंटर कालेज की तृतीय कम्पनी के एनसीसी कैडेटो ने केयर टेकर एनसीसी अधिकारी सारनाथ तथा पीआई स्टाफ के नेतृत्व में अशोक के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम संयोजक डा. अरविन्द कुमार सिंह के अनुसार यह पौधारोपण आगामी रविवार को भी सम्पन्न होगा। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह, सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, सीएचएम ताजबर सिंह, जगदीश सिंह, गब्बर सिंह, हवलदार राजीव कुमार, दीवान सिंह एवं जार्ज डंग उपस्थित थे।