स्पोर्ट्स

वाराणसी के अंसल यादव व यूपीबीए की अमोलिका सिंह को पुरुष व महिला सिंगल्स के खिताब

-डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप

लखनऊ। वाराणसी के अंसल यादव व यूपीबीए की अमोलिका सिंह ने डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्षन करते हुए पुरूष व महिला सिंगल्स के खिताब अपने नाम कर लिए। अंसल यादव ने तुषार शर्मा के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए पुरुष डबल्स का भी खिताब अपने नाम करते हुए दोहरे खिताब के हकदार बने। उनके डबल्स जोड़ीदार तुषार शर्मा ने मिक्स डबल्स में तपस्विनी सामंत राय के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए खिताब अपने नाम किया। योनेक्स सनराइज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में संपन्न हुई पांच लाख की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स के फाइनल में अंसल यादव (वाराणसी) ने सर्वोच्च वरीय अभियांश सिंह (यूपीबीए) को 21-18, 21-12 से मात दी। अंसल ने इंटरनेशनल सर्किट पर अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए अभियांश सिंह को 1-1 अंक के मुकाबले में पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए अंसल ने 21-12 से जीत दर्ज की।
पुरूष डबल्स के फाइनल में अंसल यादव (वाराणसी) व तुषार शर्मा (यूपीबीए) ने दूसरी वरीय फैज हदीस खान व कुंवर ईशान सिंह (यूपीबीए) को 21-12, 21-18 से मात दी। अंसल यादव व तुषार शर्मा ने पहले गेम में पहले ब्रेक में 11-7 की बढ़त बनाते हुए 21-12 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भी अंसल यादव व तुषार शर्मा ने कोर्ट पर शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए कई बार प्रतिद्वंद्वी के बराबरी हासिल करने के बावजूद 19-18 के अंक पर गेम प्वाइंट बनाते हुए यह गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।
महिला सिंगल्स के फाइनल में अमोलिका सिंह (यूपीबीए) ने मानसी सिंह (यूपीबीए) को 20-22, 22-20, 21-17 से हराकर खिताब जीता। अमोलिका सिंह ने पहला गेम 20-22 से हारने के बाद कुछ अच्छे स्मैश व ड्राप शॉट खेलते हुए एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर के बीच दूसरा गेम 22-20 से अपने नाम किया। तीसरे गेम में अमोलिका ने 21-17 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। अन्य पफाइनल मुकाबलो में सर्वोच्च वरीय समृद्धि सिंह व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए) ने दूसरी वरीय शिवांगी सिंह व तनीषा सिंह (यूपीबीए) को 21-11, 21-17 से हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता। चौथी वरीय तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय (यूपीबीए) ने सर्वोच्च वरीय अभियांश सिंह व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए) को 21-16, 21-15 से हराकर मिक्स डबल्स में खिताबी जीत दर्ज की।

फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैंः-

महिला डबल्सः सर्वोच्च वरीय समृद्धि सिंह व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए) ने दूसरी वरीय शिवांगी सिंह व तनीषा सिंह (यूपीबीए) को 21-11, 21-17 से हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता।

पुरुष सिंगल्सः अंसल यादव (वाराणसी) ने सर्वोच्च वरीय अभियांश सिंह (यूपीबीए) को 21-18, 21-12 से मात देते हुए उलटफेर करते हुए खिताब अपने नाम किया।

महिला सिंगल्सः अमोलिका सिंह (यूपीबीए) ने मानसी सिंह (यूपीबीए) को 20-22, 22-20, 21-17 से हराकर खिताब जीता।

मिक्स डबल्सः चौथी वरीय तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय (यूपीबीए) ने सर्वोच्च वरीय अभियांश सिंह व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए) को 21-16, 21-15 से हराकर खिताब जीता।

पुरुष डबल्सः अंसल यादव (वाराणसी) व तुषार शर्मा (यूपीबीए) ने दूसरी वरीय फैज हदीस खान व कुंवर ईशान सिंह (यूपीबीए) को 21-12, 21-18 से हराकर खिताब जीता।

 

Related Articles

Back to top button