वाराणसी : कैडेटों ने किया यातायात का संचालन
कैडेटों ने लिया एक हफ्ते का यातायात प्रशिक्षण, पुलिस लाईन चैराहे पर किया यातयात संचालन
कान में ईयर फोन लगाकर गाडी चलाना खतरनाक, ड्रिल की प्रतिष्ठापरक शिल्ड अल्फा कंपनी को
वाराणसी। बृहस्पतवार को प्रशिक्षण प्राप्त एनसीसी कैडेटों ने ज्याति सिंह के नेतृत्व में शहर के व्यस्ततम चैराहे पुलिस लाईन पर सफलतापूर्वक यातायात संचालन किया। इसके लिए इन कैडेटों ने टीएसआई से एक हफ्ते का गहन यातायात संचालन का प्रशिक्षण लिया था। ‘‘ सडकों पर सुरक्षित चलना एक कला है। यह तभी सम्भव है जब आप यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करते हो। जब आप दो पहिया वाहन चला रहें हो तो हेल्मेंट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। ट्रैफिक सिग्नल के अनुदेशों का आप ध्यान दे।’’ उपरोक्त बातें 100 बटालियन, एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर – 313 के अंर्तगत यातायात संचालन का प्रशिक्षण देते हुए टीएसआई अविचल पाण्डेय ने कही। आपने आगे अन्य सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – ’’ चार पहिया वाहन से चलते हुए सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। आजकल प्रायः जो युवा हैं वो कानों में ईयर फोन लगाकर वाहन चलाते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनता है। वाहनों का प्रदूषण प्रमाणपत्र भी आज के दौर में अतिआवश्यक है।‘‘
सायंकालीन सत्र में कैडेटों ने उदय प्रताप कालेज के नवीन छात्रावास से एक यातायात जनजागरण रैली निकाली जो भोजूबीर, अर्दली बाजार, गोलघर कचहरी से होते हुए शास्त्री घाट पर आकर समाप्त हुयी। कैडेट यातायात जनजागरण से सन्र्दभित तख्तियाॅ लेकर चल रहे थे। रैली में यातायात एएसआई धर्मवीर एवं आशिष कुमार तिवारी शामिल थे। रैली को कंैप कंमाडेंट कर्नल बहादुर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दिन में सम्पन्न हुयी अंतर कंपनी ड्रिल प्रतियोगिता में सीनियर डिवीजन में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अल्फा कंपनी विजेता रही। ईको कंपनी को द्वितीय स्थान से ही संतोष करना पडा। जूनियर में जेडी विजेता तथा जे डब्लू उपविजेता रही।
इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल नन्दा बल्लभ, दंडाधिकारी कैप्टन ओम प्रकाश सिंह, ट्रेनिंग आफिसर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, कैप्टन गणेश सिंह, सूबेदार संजय शुक्ला, जयन्त सिंह, नायब सूबेदार दृगपाल सिंह, प्रदीप सिंह, जय सिंह, तथा पीआई स्टाफ मौजूद था। शिविर चैबीस जून को समाप्त हो रहा है।