वाराणसी। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां कहा कि मंदिरों की प्राचीन नगरी काशी की सदियों पुरानी आध्यात्मिक पृष्ठभूमि को कायम रखते हुए इसे ‘‘आदर्श शहर’’ में परिवर्तित किया जायेगा। शाह ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘भाजपा ने इस शहर को एक आदर्श एवं स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लिया है और हम यह काम इसके प्राचीन आध्यात्मिक मूल्यों को क्षति पहुंचाये बिना करेंगे।’’बहरहाल उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को स्थानीय लोगों के समर्थन के बिना उपलब्ध नहीं किया जा सकता जिन्हें मंदिरों की इस नगरी में स्वच्छता कायम रखना सुनिश्चित करना होगा। शाह ने कहा, ‘‘लोगों के सहयोग के बिना बदलाव नहीं किया जा सकता तथा रखरखाव विशेष कर धार्मिक स्थलों का, जनभागीदारी के जरिये ही संभव हो पायेगा।’’ उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय मोदी और यहां के लोगों के बीच सेतु का कार्य करेगा ताकि शोषित एवं समाज के निचले तबकों से आने वाले लोगों की समस्याओं का हल किया जा सके। मोदी बनारस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। शाह ने कहा, ‘‘यह नरेन्द्र मोदी और यहां के लोगों के बीच सेतु का काम करेगा ताकि उनकी समस्याएं दूर हो सकें। यह कार्यालय बनारस के विकास और प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच सेतु का काम करेगा।’’