उत्तर प्रदेश

वाराणसी-नई दिल्ली के बीच 14-15 जून से रोजाना चलेगी विशेष ट्रेन

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मंडुवाडीह (बनारस) से नई दिल्ली के बीच सीधी दैनिक विशेष रेल गाड़ी 14 जून तथा नई दिल्ली से मंडुवाडीह के लिए अगले दिन यानी 15 जून से संचालन शुरू होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन मंडुवाडीह से 14 जून से तथा गाड़ी संख्या 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 15 जून से अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि यह विशेष ट्रेन मंडुवाडीह से 13.30 बजे प्रस्थान कर सेवापुरी,परसीपुर,भदोही,सुरियावां,जंघई, बादशाहपुर, दांदूपुर, प्रतापगढ़ , अन्तू ,अमेठी , गौरीगंज , जायस, रायबरेली , बछरावां , लखनऊ , सण्डीला , बालामऊ , हरदोई , अंझी शाहाबाद , शाहजहाँपुर , तिलहर ,बरेली , रामपुर , मुरादाबाद , अमरोहा,गजरौला ,गढ़मुक्तेश्वर,हापुड़, पिलखुआ तथा गाजियाबाद से अगले दिन सुबह 05.40 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। श्री कुमार ने बताया कि वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05128 से नई दिल्ली से 11.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.50 मंडुवाडीह पहुँचेगी।

उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button