उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
वाराणसी-पटना को जोड़ेगी नई ट्रेन, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन और पटना के बीच एक नई रेलगाड़ी संख्या 05125/15126 की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
अपनी उद्घाटन यात्रा पर 05125 मंडुवाडीह-पटना उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी 12 मार्च को मंडुवाडीह से शाम 04.15 बजे रवाना की गई. इस रेल गाड़ी का पटना पहुंचने का समय रात्रि 08.35 बजे है.
इस स्पेशल गाड़ी में एक वातानुकूलित कुर्सीयान, ग्यारह कुर्सीयान, दो जनरल डिब्बे हैं. यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंचेगी.
वैसे तो 15125 मंडुवाडीह-पटना एक्सप्रेस 13 मार्च से अपनी नियमित सेवा प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी मंडुवाडीह से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 10.35 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी दिशा में 15126 पटना-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 13 मार्च से अपनी नियमित सेवा प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी पटना से सायं 05.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.15 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी.