वाराणसी में आज CM योगी, सवा नौ करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
दिन में 11:55 बजे वह डोमरी पहुंचेंगे जहां मोरारी बापू की रामकथा का श्रवण करेंगे। 12:45 बजे रामनगर पीएसी परिसर में हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से एक बजे चंदौली के महेंद्र टेक्निकल ग्राउंड में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
दोपहर बाद 2:20 बजे वह यहीं से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर 23 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। सर्किट हाउस में एडीएम आपूर्ति राम सिंह समेत चार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन योजनाओं की देंगे सौगात
– 4.13 करोड़ रुपये की लागत से शहर की 99 गलियों-सड़कों की मरम्मत कार्य की शुरुआत
– 26 लाख रुपये की लागत से सात पार्कों को सुंदर बनाने के कार्य का शिलान्यास
– नगर निगम की ओर से 67 लाख रुपये से 35 पार्कों की मरम्मत के बाद उनका लोकार्पण
– एक निजी संस्था की आर से 4.13 करोड़ की लागत से 111 स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास की
जनपदवासी खुले दिल से सीएम के स्वागत के लिए तैयार हैं। किसान, युवा और छात्र सभी को उम्मीद है कि दो घंटे के जनपद प्रवास के बाद जब मुख्यमंत्री यहां से जाएंगे तो जनपद को सौगातों से भर देंगे। आम लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं
। देश के सबसे बड़े सूबे के मुखिया को देखने और सुनने के लिए लोग उत्सुक हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। इसी संख्या को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी की गई हैं।
शिलान्यास के लिए प्रस्तावित कार्य
1. जिला मुख्यालय पर 33 करोड़ 47 लाख की लागत से 633 मीटर का रेलवे ओवरब्रिज।
2. चहनियां-धानापुर से महुजीं-जमानियां मार्ग का चौड़ीकरण
3. बबुरी-धरौली मार्ग का चौड़ीकरण
4. बनौली खुर्द और खजूरगांव में विद्युत उपकेंद्र,
5. मुगलसराय में पाथवे निर्माण, जलनिकासी व्यवस्था और रेलवे पुल पर रेंलिंग का निर्माण।
लोकार्पण के लिए प्रस्तावित कार्य
1. अलीनगर-सकलडीहा मार्ग का सुदृढ़ीकरण
2. गोलाबाद से अमदहां लौवारी संपर्क मार्ग।
3. मझगांवा पुल से नर्वदापुर तक सड़क निर्माण
4. चकिया-अहिरौरा रोड से लठियां व हिनौता तक सड़क निर्माण
5. मझवार में आसरा योजना।
6. कंदवां, धानापुर, इलिया, चकरघट्टा और मझगांवां में अष्टकोणीय थाना भवन।