उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

वाराणसी में केजरीवाल पर टमाटर और पत्थर फेंके

arvindवाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को वाराणसी में उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा, जब शहर की गलियों में चुनाव प्रचार करने के दौरान कुछ लोगों ने उन पर टमाटर और पत्थर फेंके। केजरीवाल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नजदीक एक प्रसिद्घ पान की दुकान पर रुके थे। वहां वह आसपास के लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक आई भीड़ ने उन्हें घेर लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के समर्थन में नारे लगाने लगे। उन पर टमाटर और कुछ पत्थर भी फेंके गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया, जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई हैं। इसके अलावा शहर की दीवारों पर जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, जिनमें केजरीवाल के लिए ‘गेट वेल सुन’ लिखा गया है। पुलिस का कहना है कि केजरीवाल थोड़ी देर के लिए सुरक्षा घेरे से दूर चले गए थे और इसी दौरान यह घटना हुई। देर रात शहर के पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने केजरीवाल से मिलकर उनका हालचाल भी लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बनारस में केजरीवाल पर अंडे और स्याही फेंकी जा चुकी है। इस बीच केजरीवाल का विरोध करने लिए दिल्ली से आम आदमी सेना के 150 कार्यकर्ता भी बनारस पहुंच गए हैं। इससे आप संयोजक की मुसीबतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि सेना में उनके संघर्ष के दिनों के वे साथी हैं, जिन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक बाद बागी तेवर अख्तियार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button