वाराणसी में चल रहा है प्रवासी भारतीय सम्मेलन
वाराणसी : 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया। योगी ने कहा कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री का काशी की धरती पर स्वागत है। योगी ने कहा कि काशी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सीएम योगी देश के सबसे बड़े राज्य के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूल भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में अपने मॉरीशस के समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत करेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ सोमवार दोपहर को वाराणसी पहुंच चुके हैं। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने उनकी अगवानी की। बाद में विदेश मंत्री स्वराज ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।