वाराणसी। लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने केन्द्र सरकार की जनधन योजना का वाराणसी में शुभारम्भ किया। सांस्कृतिक संकुल में बैंकों के अधिकारियों के साथ केन्द्रीय मंत्री फीता काट कर आम जनता को बीमा लाभ देने वाली योजना को शुरू किया। मंगलवार को वाराणसी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में प्रमुख बैंको में प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा कि आम आदमी को लाभ देने के लिए केन्द्र सरकार ने योजना की शुरूआत की है। एक-एक व्यक्ति को जनधन योजना के अंतर्गत बैंक खाता खोलकर इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री घर-घर में खुशीयां लाना चाहते है और जिसके लिए केन्द्र सरकार योजनाएं बना रही है। बैंकों को भी आम आदमी के लाभ के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा सहित प्रमुख बैंकों के अधिकारीगण मौजूद रहे।