वाशिंगटन के कम्यूनिटी कॉलेज में गोलीबारी 15 की मौत, 20 घायल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाशिंगटन: रोजबर्ग ओरेगन के एक कम्यूनिटी कॉलेज में आज कुछ शूटरों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसमें 15 लोग मारे गए और 20 अन्य बुरी तरह घायल हो गए। डगलस काउंटी आयुक्त ने सीएनएन को बताया शूटर को हिरासत में ले लिया गया। घायल में एक महिला भी जिसके सीने में गोली लगी है। डगलस काउंटी दमकल विभाग ट्वीट किया कि शूटरों को कोड 4 में देखा गया सभी हताहतों के लिए घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गयी है। डगलस काउंटी के शेरिफ जॉन हैनलिन ने कहा, ‘‘यह एक भयावह दिन है…निश्चित तौर पर यह हमारे समुदाय के लिए एक बड़ा दुख है।’’ शेरिफ के अनुसार गोलीबारी में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 15 है, वहीं इससे पहले अधिकारियों ने मारे जाने वालों की संख्या 13 बताई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए ‘‘हमारी प्रार्थनाएं और संवदेनाएं पर्याप्त नहीं हैं।’’ वह कड़े बंदूक नियंत्रण कानूनों की वकालत करते रहे हैं। घटना को लेकर गुस्से में दिख रहे आेबामा ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि यह कहना उचित होगा कि जो लोग इस तरह का काम करते हैं ‘‘उनके दिमाग में कोई न कोई बीमारी है चाहे वे कुछ भी सोचकर एेसी घटनाओं को अंजाम क्यों न देते हों ।’’