वास्तु का उपाय आपकी शादी की हर समस्या को करता है दूर, जानिए कैसे ?
हिन्दू तन्त्र-शास्त्र और मुस्लिम टोने-टोटकों में अनेक ऐसे उपाय हैं जिनका प्रयोग करके भाग्य के आगे पड़े पर्दे को न केवल हटाया जा सकता है बल्कि सौभाग्य को बढ़ाया भी जा सकता है। जब बुरे दिन चल रहे हों तब टोने-टोटकों, गंडे-तावीजों और यन्त्र-मन्त्रों का प्रयोग अवश्य कीजिए, ईश्वरीय अनुकम्पा से आपके बुरे दिन भी अच्छे दिनों में बदल जाएंगे। तो आइये जानते है इस खास उपाय के बारे में।
वैवाहिक सुख के लिए – कन्या का विवाह हो जाने के बाद उसके घर से विदा होते समय एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी सी हल्दी और एक पीला सिक्का डालकर उसके आगे फेंक दें, उसका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।
धन लाभ के लिए – शनिवार की शाम को माह (उड़द) की दाल के दाने पर थोड़ी सी दही और सिंदूर डालकर पीपल के नीचे रख आएं। वापस आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें। यह क्रिया शनिवार को ही शुरू करें और 7 शनिवार को नियमित रूप से किया करें, धन की प्राप्ति होने लगेगी।