अद्धयात्म
वास्तु की इन चीजों में छिपा होता है तरक्की का राज
पैसे से हर किसी की जररूत पूरी होती है। जेब में पैस होने से व्यक्ति की परेशानी दूर हो जाती है। वास्तुशास्त्र मे कुछ बताए गए है जिसे अपनाने से व्यक्ति की जेब कभी-भी खाली नहीं रहती। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि अगर कुछ चीजें जेब में रखी जाए तो उस व्यक्ति को कभी भी पैसे की कमी महसूस नहीं होती है। इन चीजों को अगर जेब में रखा जाय तो आपकी जेब कभी खाली नहीं होगी।
अपने बटुए में धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर रखिए। मां लक्ष्मी की कृपा से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा।
अपनी जेब में कमल गट्टे यानि कमल के बीज रखने से आपको कभी पैसे की कमी नहीं होगी।
पर्स में अक्षत (साबुत चावल) रखने के भी बड़े फायदे हैं। कहते हैं कि पर्स में थोड़े से चावल रखने से फिजूलखर्ची रुक जाती है।
जेब में श्री यंत्र रखने से पैसों से जुड़े सभी कामों में फायदा मिलता है। इस हमेशा अपने बटुए में रखें।
पर्स में छोटा सा लाल कपड़ा जरूर रखना चाहिए। लाल कपड़ा माता लक्ष्मी का प्रतीक होता है।