![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-83-copy-1.png)
मथुरा : बरसाना पुलिस ने गोवर्धन रोड नाले की पुलिया के पास से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने उन्हें रविवार दोपहर जेल भेज दिया है।
रविवार दोपहर तीन बजे एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बरसाना थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक योगेश नागर ने शनिवार रात करीब दो बजे गोवर्धन रोड नाले की पुलिया के पास से हुकम पुत्र नवल सिंह निवासी पेलखू बरसाना, चन्द्रपाल पुत्र मेघश्याम निवासी हाथिया, मनीराम पुत्र शिवचरन निवासी भदाल, वृंदावन, जितेन्द्र पुत्र भूदर निवासी नंदगांव, अशोक कुमार पुत्र भगवानदास निवासी राल वृंदावन गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटर साइकिलें एवं बिना नम्बर की हीरो होण्डा स्कूटी बरामद हुई है।