व्यापार

वाहन मालिकों के लिए आई खुशखबरी, घटेगा थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस का प्रीमियम

वाहन मालिकों को यह खबर खुश कर देगी, खासकर उन लोगों को जिन्होने अभी तक अपने वाहन का थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस नहीं कराया है या फिर करवाने जा रहे हैं। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस कराने की दर को घटाने की मंजूरी दे दी है। 
वाहन मालिकों के लिए आई खुशखबरी, घटेगा थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस का प्रीमियम
अब यह हो जाएगा थर्ड पार्टी  इनश्योरेंस प्रीमियम 
इरडा ने जो रेट तय किया है वो अब पहले से बढ़कर 27 फीसदी हो जाएगा। पहले इस प्रीमियम को इरडा ने 41 फीसदी तक बढ़ाने की मंजूरी दी थी।  

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट और अमेजॉन में ‘महायुद्ध’, कस्टमर को मिलेगा 80% का डिस्काउंट

बीमा एजेंटों को मिलेगा रिवार्ड और कमीशन में होगी बढ़ोतरी
1 अप्रैल से बीमा एजेंटों का कमीशन बढ़ गया है और इसके साथ ही उनको रिवार्ड भी मिलेगा। इरडा ने कहा है कि जो एजेंट अच्छा काम करके दें उनको कंपनी की तरफ से अलग से प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

इसके अलावा पॉलिसी बेचने पर उनका कमीशन भी बढ़ाने के निर्देश इरडा ने कंपनियों को दे दिए हैं। इरडा ने कंपनियों से कहा है कि वो इस हिसाब से भी प्रीमियम का रेट अपने हिसाब से तय कर सकेंगे।  
 
 
 
 

Related Articles

Back to top button