स्पोर्ट्स
वाह! ऑस्ट्रेलिया जाते ही मुरली विजय ने एक ही ओवर में बना डाला शतक, देखें वीडियो

टीम इंडिया के बल्लेबाज मुरली विजय ने शनिवार को आक्रामक शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करने का अपना मजबूत दावा पेश किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों के संघर्ष के बाद विजय ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

https://www.facebook.com/cricketcomau/videos/2201846176805964/
विजय ने राहुल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम देश के एक ही कोने से आते हैं, इसलिए दोनों एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं। राहुल के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हम इसी लय को बरकरार रखेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारियों के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा, ‘मुझे बैकफुट पर खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया ऐसी जगह है, जहां अच्छा उछाल मिलता है, इसलिए मैं अपने शॉट्स यहां खुलकर खेल सकता हूं।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा।