अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स
विंबलडन देखने पहुंचे विराट-अनुष्का, सचिन और अंजली भी थे साथ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/07/viret.jpg)
लंदन लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में शुक्रवार को पुरुष एकल सेमीफाइनल मैचों का लुत्फ उठाया। सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि मौजूद थीं जबकि विराट के साथ उनकी गर्लफ्रेंड और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बैठी हुईं थीं। ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह रोजर फेडरर के बड़े प्रशंसक सचिन हर वर्ष विंबलडन देखने ऑल इंग्लैंड क्लब जाते हैं। विराट के लिए संभवत: यह पहला मौका होगा जब वह इस ग्रास कोर्ट चैंपियनशिप के मुकाबले देखने पहुंचे।विंबलडन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सचिन, अंजलि, विराट और अनुष्का की एक साथ बैठे हुए तस्वीर शेयर की। तस्वीर में चारों हस्तियां गोगल्स पहने नज़्ार आयीं। फ्रांस के रिटायर्ड फुटबॉलर थिएरे हेनरी भी सेंटर कोर्ट पर दिखाई दिए।