विकसित देश अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने में असफल रहे हैं : प्रकाश जावडेकर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/javedkar-1449720484.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पेरिस:भारत ने हर देश की राष्ट्रीय जलवायु कार्य योजनाओं को ‘‘अहम परिवर्तन लाने वाली’’ करार देते हुए आज इस बात पर गहरी चिंता जताई कि जलवायु परिवर्तन वार्ताकारों ने वार्ता संबंधी जो नया मसौदा जारी किया है, उनमें इन योजनाओं को शामिल नहीं किया गया है । भारत ने कहा कि विकसित देशों ने अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी नहीं कीं । भारत ने वित्त संबंधी मुद्दे को ‘‘निराशाजनक’’ बताया और कहा कि विकसित देश अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने में असफल रहे हैं और साथ ही वे अपनी जिम्मेदारी को विकसित देशों पर ‘‘हस्तांतरित’’ करना चाहते हैं ।
भारत ने कहा कि विकसित देशों द्वारा वित्तीय मदद बढाने का कोई संकेत नहीं दिया गया है और न कि इस संबंध में कोई रोडमैप पेश किया गया । पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘ मुझे इस बात पर जोर देना होगा कि अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित योगदान( आईएनडीसी) एक बड़ी नवीन खोज है और यह महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने वाली साबित हुई है । इसने 186 से अधिक देशों की भागीदारी को समर्थ बनाया है । इसके बावजूद आईएनडीसी का मसौदे में जिक्र नहीं किया गया।’’