उत्तराखंड

विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट दें अधिकारी

नई टिहरी : विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने सभी अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यो में योजनाओं की वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाए ताकि कभी भी क्षेत्र में जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी हो सके। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर हर 15 दिन में समीक्षा करने के निर्देश दिये है साथ ही उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिये है।

बैठक में जिला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निम्न प्रगति वाले विभगों को स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये है वही विद्युत विभाग को घनसाली के गेंवाली, उन्नी, पिन्सवाड और गंगी में विद्युतीकरण की प्रगति को नवम्बर के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं। बैठक के दौरान 1 अप्रैल 2017 को अवशेष बहाय सहायतित धनराशि के व्यय में गति न लाने पर लोनिवि, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, शिक्षा सहित अन्य विभागों को कार्यो में गति लाने के साथ ही स्पष्ट किया कि इनकी पृथक से समीक्षा की जायेगी वहीं उन्होने टास्क फोर्स के तहत नामित अधिकारियों के निरीक्षण हेतु निर्धारित लक्ष्य पूरा न करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए गति लाने के निर्देश दिये है। इसके अलावा वैकल्पिक उर्जा, आईडब्ल्यूडीपी, एनआरएचएम, स्वजल धारा, अनुसूचित जाति कल्याण, इन्द्रा आवास, मनरेगा, स्वर्ण जयन्ती रोजगार योजना, नमामि गंगे आदि योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button