विकास के लिए यूपी में अखिलेश सरकार जरूरी
लखनऊ। देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता बचाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार जरूरी है। युवा और विकासशील मुख्यमंत्री ही प्रदेश को विकास की राह पर ले जा सकता है। इसलिए प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए जरूरी है कि अखिलेश यादव को फिर से यूपी का मुख्यमंत्री बनाया जाये। उक्त बातें राजधानी में अपने शिविर कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) एवं सदस्य फिल्म सेंसर बोर्ड, भारत सरकार श्री अनूप चौधरी ने कही।
श्री चौधरी ने कहा कि आज भारतवर्ष में सबसे ज्यादा जनसंख्या नौजवानों की है और पूरे देश का नौजवान युवा नेतृत्व के बारे में सोच रहा है। देश के सभी वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के ऊपर आस्था एवं विश्वास बनाये हुए हैं। यूपी में अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी के इस ऐतिहासिक गठबंधन से अच्छे परिणाम की अपेक्षा रखते हैं, जिसके फलस्वरूप इस विधानसभा चुनाव में यूपी में पूर्ण बहुमत की समाजवादी सरकार बनने जा रही है।