विकास के लिए धन सुनिश्चित करे वर्ल्ड बैंक : चिदंबरम
मुंबई (एजेंसी)। ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए वित्त की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भारत ने विश्व बैंक और अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों से विशेष प्रावधान करने को कहा। जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, `पूंजी के अस्थिर प्रवाह के कारण अचानक धन की कमी से ग्रस्त होने वाली वर्तमान परियोजनाओं सहित अन्य ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए वित्त की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु विश्व बैंक और अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों में विशेष प्रावधान किए जाने की आवश्यकता है। ‘ उन्होंने कहा कि ऐसे प्रावधानों का लक्ष्य ऐसी प्रणाली तैयार करना होना चाहिए जो अन्य निवेश में कमी आने के दौरान भी ढांचागत सुविधाओं में वित्त का प्रवाह बढ़ाए।
चिदंबरम ने कहा, `ढांचागत वित्त में आईएफसी की भी बड़ी भूमिका होनी चाहिए ताकि वह इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र से निवेश को उत्प्रेरित कर सके। यह रेखांकित करते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था की वर्तमान परिस्थितियां चुनौती पैदा कर रही हैं, जी-20 देशों ने अमेरिका से कहा कि वह अल्प-कालिक वित्तीय अनिश्चितताओं को दूर करें।