राजनीति

विकास संकल्प समारोह के बाद आज विपक्ष निकालेगा मौन जुलूस

rajasthan-congress-chief-sachin-pilot-and-ashok-gehlotजयपुर . राजस्थान भाजपा सरकार द्वारा दूसरी सालगिरह पर मनाए गए जश्न के विरोध में कांग्रेस पार्टी के सभी दिग्गज नेता सोमवार को सड़कों पर उतरकर मौन जुलूस निकालेंगे.

प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा दो साल पूरे होने पर रविवार को जनपथ पर भव्य जश्न मनाया गया था. इस जश्न के विरोध में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत कार्यकर्ता सोमवार को सरकार के विरोध में मौन जुलूस निकालेंगे. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को थोथे दिखावे में खर्च कर दिया है. मौन जुलूस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरु होकर सिविल लाईन्स पर आकर समाप्त होगा.

इस मौन जुलूस की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट करेंगे. इसके अलावा इस जुलूस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जगन्नाथ पहाडिय़ा, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान प्रभारी मिर्जा इरशाद बेग, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, डॉ. बी. डी. कल्ला, डॉ. चन्द्रभान, पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों, पूर्व सांसदों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. मौन जुलूस के पश्चात एक दल पीसीसी चीफ के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौपेगा.

 

Related Articles

Back to top button