अन्तर्राष्ट्रीय

विकीलीक्स ने सीआइए की खुफिया जानकारियां लीक कीं

विकीलीक्स पहले भी खुफिया सरकारी दस्तावेज लीक करती रही है। इसलिए सीआइए ने इस बारे में कुछ भी कहने से इन्कार किया है।

पेरिस, एपी। विकीलीक्स ने एक बार फिर हजारों दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं। विकीलीक्स का दावा है कि इन दस्तावेजों में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए की बेहद गोपनीय जानकारियां हैं। साइबर इंटेलिजेंस से जुड़ी यह जानकारियां अमेरिका के साइबर जगत में भूचाल ला सकती हैं।

विकीलीक्स पहले भी खुफिया सरकारी दस्तावेज लीक करती रही है। इसलिए सीआइए ने इस बारे में कुछ भी कहने से इन्कार किया है। इन दस्तावेजों के प्रमाणिक होने की अभी तक पुष्टि भी नहीं की जा सकी है। लेकिन इन दस्तावेजों का अध्ययन करना शुरू कर चुके विशेषज्ञों का कहना है कि जारी किए गए दस्तावेजों से सीआइए हिल जाएगी। जार्जिया की कंपनी अगस्ता रेंडिशन इनफोसेक के विशेषज्ञ का कहना है कि यह बड़ी चकित करने वाली बात है कि लोग अपने कैरियर बदल लेते हैं और जैसे ही हम पर्दाफाश करने वाले होते हैं वो अपना कैरियर ही खत्म कर देते हैं।

इस बीच सीआइए के प्रवक्ता जोनाथन लियु ने कहा कि हम इन खुफिया दस्तावेजों की प्रमाणिकता या विषय सामग्री पर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। सरकारी हैकरों से ताल्लुक रखने वाले लियु ने बताया कि सुरक्षा अभियानों के गहन अध्ययन से पता चलता है कि इन्हें सरकार का समर्थन हासिल था।

Related Articles

Back to top button