विक्टोरियन गवर्नर विद्या बालन को करेंगें सम्मानित
मेलबर्न में हो रहें भारतीय फिल्म फेस्टिवल की राजदूत विद्या बालन भी शरीक हुईं। इस फेस्टिवल के अलावा विद्या ने मेलबर्न जाने की एक ओर वजह है।
भारतीय सिनेमा में दिए अपने योगदान के लिए और महिला सशक्तीकरण के लिए किए काम के लिए विद्या बालन का यहां सम्मान हुआ है। विक्टोरियन संसद भवन में मंत्री मार्टिन फोले ने विद्या को सम्मानित किया है।
2012 में जब से मेलबर्न में भारतीय फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत हुई हैं। विद्या इस फेस्टिवल की एम्बेसेडर हैं। इस फेस्टिवल की शुरूआत करने का श्रेय विक्टोरियन राज्यपाल को जाता है। भारतीय सिनेमा के प्रति रुझान बढाने के लिए और भारत-ऑस्ट्रलिया के संबंध अच्छे बनाने की कोशिश के तहत यह किया गया है।
इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा की कलात्मक फिल्मों से लेकर बॉलीवुुड मसाला फिल्मों तक लगभग 60 फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है।
विक्टोरियन संसद भवन में वहां के मंत्री से सम्मानित होने वाली विद्या, बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं।