स्पोर्ट्स

विजय कुमार ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

vijay kumarनई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता विजय कुमार ने 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के 12वें दिन यहां पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। अभी तक रियो ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल नहीं कर पाने वाले विजय पिछले दो वर्षों से चोट के कारण लचर प्रदर्शन को भुलाकर फार्म में वापसी की कोशिशों में लगे हैं। डा. कर्णी शूटिंग रेंज में मिली जीत से उनका इसी स्थल पर जनवरी 2016 में होने वाली आखिरी रियो ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता के लिये मनोबल बढ़ेगा। सेना के गुरप्रीत सिंह ने रजत जबकि राष्ट्रीय रैपिड फायर पिस्टल चैंपियन पेम्बा तमांग ने कांस्य पदक जीता। इस तरह से सेना ने इस स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया। विजय ने 588 का स्कोर बनाकर गुरप्रीत (586)और पेम्बा (582) अंक को पीछे छोड़ा। इससे पहले ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग को सेना को एक और क्लीन स्वीप करने से रोका। पुरुषों के दस मीटर एयर रायफल में नारंग ने रजत पदक जीता। सेना के इमरान हसन खान ने स्वर्ण और चैन सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।

Related Articles

Back to top button