![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/06/arrest1.jpg)
गौतमबुद्ध नगर । दादरी में हुई भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या के मामले में थाना बिसरख पुलिस ने गुरुवार को एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दो शूटरों व दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया था। मेरठ जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने बताया कि आज थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या में शामिल नितिन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नितिन ने घटना से पूर्व विजय पंडित की दुकान व घर के आस-पास रेकी कर उनके बारे में सूचना इकळी की थी। नितिन की सूचना के बाद की शूटर अन्नी दीपक अंकित व अली मौके पर आये तथा भाजपा नेता की गोली माकर हत्या की। गिरफ्तार नितिन सिंभावली हापुड़ का रहने वाला है। इस मामले में नितिन को 5० हजार रुपये मिलने थे। इस घटना में शामिल अंकित व अली की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं कल थाना बिसरख पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाश अन्नी व दीपक को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।