नयी दिल्ली। पेटीएम के फाउंडर 39 वर्षीय विजय शेखर शर्मा भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। इनकी नेटवर्थ 1.7 अरब डॉलर करीब 11 हजार करोड़ रुपए, हो गई। वहीं एल्केम लैबोरेटरीज के चेयरमैन इमेरिटस संप्रदा सिंह 92 सबसे बुजुर्ग अमीर हैं, जिनकी दौलत 1.2 अरब डॉलर यानि 7800 करोड़ रुपए है। फोर्ब्स की सूची में अरबपतियों की यह जानकारी मिली है। पेटीएम के शर्मा लिस्ट में 1,394वें पायदान पर रहे, जो अंडर 40 यानी 40 से कम उम्र के अरबपतियों में अकेले भारतीय थे। शर्मा ने 2011 में मोबाइल वालेट पेटीएम की स्थापना की थी। उन्होंने ई कॉमर्स बिजनेस पेटीएम माल और पेटीएम पेमेंट बैंक की स्थापना भी की। फोर्ब्स ने कहा कि वह भारत में हुई नोटबंदी का सबसे ज्यादा फायदा उठाने वालों में से एक रहे। पेटीएम के रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 25 करोड़ हो चुकी है और इस पर रोजाना 70 लाख ट्रांजैक्शन होते हैं। शर्मा के पास पेटीएम की 16 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कुल वैल्यू 9.4 अरब डॉलर है।