ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को सात विकेट से हराया

वड़ोदरा : उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए और बी मुकाबले में सोमवार को कप्तान समर्थ सिंह (62) और अक्षदीप नाथ (नाबाद 75) के शानदार अर्धशतकों की मदद से सात विकेट से हरा दिया। बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 212 रन बनाये। बड़ौदा की तरफ से विष्णु सोलंकी ने 108 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन तथा युसूफ पठान ने 74 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों के सहारे 55 रन बनाये। उत्तर प्रदेश की तरफ से अंकित राजपूत ने 43 रन पर तीन विकेट और शिवम मावी ने 56 रन पर दो विकेट लिए। उत्तर प्रदेश ने 474 ओवर में तीन विकेट पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान समर्थ ने 79 गेंदों पर 62 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। अक्षदीप ने 107 गेंदों पर नाबाद 75 रन में नौ चौके लगाए।

प्रियम गर्ग ने 28 और रिंकू सिंह ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। शुभम खजुरिया की 121 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों से सजी 127 रन की बेहतरीन पारी और शुभम पुंडीर के 87 रनों की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने बिहार को ग्रुप सी मैच में वीजेडी पद्धति के तहत 65 रन से हरा दिया। जम्मू-कश्मीर ने 50 ओवर में छह विकेट पर 326 रन बनाये जबकि बिहार की टीम 30.2 ओवर में चार विकेट पर 128 रन ही बना सकी। बारिश के कारण 31वें ओवर में खेल रोकना पड़ा और उस समय तक बिकार की टीम काफी पीछे थी। छत्तीसगढ़ ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए ग्रुप ए और बी में सौराष्ट्र को 65 रन से हरा दिया। छत्तीसगढ़ ने निर्धारित 47 ओवर में आठ विकेट पर 246 रन बनाये। शशांक चंद्राकर ने 53 और अमनदीप खरे ने 53 रन बनाये। सौराष्ट्र की टीम ओपनर शेल्डन खरे की 75 रन की शानदार पारी के बावजूद 41.3 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी। सुमित रुइकर ने 32 रन पर पांच विकेट लिए। छत्तीसगढ़ की की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि सौराष्ट्र की दूसरी हार है।

Related Articles

Back to top button