विजेंदर ने अमुजु को हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की
जयपुर : भारत के स्टार पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु को हराकर अपना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट मुक्केबाजी खिताब जीत लिया है। . इस तरह विजेंदर को अभी तक पेशेवर सर्किट में अजेय बने हुए हैं।इस जीत के साथ ही विजेंदर ने पेशेवर सर्किट में अपनी लगाता 10वहीं जीत दर्ज करने के साथ ही अमुजु का घमंड भी तोड़ दिया। डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम विजेंदर ने राजस्थान रंबल के नाम से आयोजित हुए इस मैच में अपने विपक्षी खिलाड़ी को पूरे 10 राउंड तक चले मुकाबले में मात देते हुए लगातार 10वां मुकाबला जीता। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इस भारतीय मुक्केबाज का अभी तक पेशेवर करियर शानदार रहा है।
इस मुकाबले में भी पहले राउंड को छोड़कर विजेंदर पूरे समय अमुजु पर हावी रहे। पहले दौर में दोनों ने सतर्क शुरूआत की, भिड़ंत के दौरान दोनों ने एक दूसरे की शैली को पढ़ने की कोशिश की। वहीं यह घाना के मुक्केबाज की पिछले 26 मुकाबलों में तीसरी हार है। इससे पहले उन्होंने 23 विपक्षियों को नॉक आउट किया है। अब तक जिस भी प्रतियोगी ने विजेंदर को ललकारा है उसे करारी शिकस्त मिली है।