विज्ञान को पूरा जानना है तो प्रश्न जरूर पूछें : डा.धवन
आर्यकुल कालेज में शोध एवं विकास पर सेमिनार का आयोजन
लखनऊ : बिजनौर-नटकुर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में रविवार को शोध एवं विकास विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविख्यात वैज्ञानिक एवं सी.एस.आई.आर.- आई.आई.टी.आर. एवं सी.एस.आई.आर.- सी.डी.आर.आई. के निदेशक डॅ. आलोक धवन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. आलोक धवन, कालेज के चैयरमैन के.जी.सिंह व कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए डा.धवन ने कहा कि किसी भी चीज को जानने के लिए शोध बहुत आवश्यक है और शोध हम उन्हीं चीजों पर करते हैं जो हमारे आस-पास ही हैं। उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शोध के मामले में छोटा या बड़ा नहीं होता। एक उदाहरण बताते हुए उन्होंने बच्चों को बताया कि गुजरात में बीएससी के ऐसे बच्चों को देखा है जो कि विज्ञान में अच्छा ज्ञान रखते हैं।
डा. आलोक धवन नें कहा कि शोध के लिए हमें अपना नजरिया बदलना होता है। आज के दौर में शोध के बिना कोई विज्ञान की शिक्षा देने वाला संस्थान अधूरा ही है। आज के दौर में हम कम्प्यूटर पर आधारित हो गये हैं पर आज भी शोध पुरानी ही चीजों पर हो रहा है। इसलिए शोध के लिए जरूरी है कि हम अपने दिमाग का प्रयोग करें कि ऐसा क्यों हो रहा है तभी उस शोध के निष्कर्ष पर पहुंच पायेंगे। उन्होंने एक नयी बात बताते हुए कहा कि कला भी एक विज्ञान है जिस पर बहुत कम लोग ही ध्यान देते हैं । उन्होंने बताया कि जीवन में प्रश्न का बहुत अधिक महत्व है हमारा मष्तिस्क भी प्रश्न के आकार का ही होता है इसलिए अगर विज्ञान की किसी भी चीज को पूरा जानना है तो प्रश्न जरूर ही पूछें। तभी हमको उनके बारे में पूरी जानकारी हो सकेगी।
सेमिनार में कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कालेज का सौभाग्य हैं कि डा.धवन जैसे वैज्ञानिक यहां आये और बच्चों को विज्ञान के शोध के बारे में संपूर्ण जानकारी दी साथ ही बच्चों को शोध के लिए एक नयी सोच से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी कड़ी में कार्यक्रम से संयोजक एवं कालेज के शोध निदेशक डा. रविकान्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चे को शोध के क्षेत्र में आगे रहना चाहिए और रिसर्च पेपर भी लिखना चाहिए। इसके बाद आर्यकुल फार्मा कालेज के प्राचार्य प्रो. (डा.) दुर्गेश मणि त्रिपाठी व श्रीमति दीप्ति मणि त्रिपाठी की पुस्तक पेटेन्ट लॉ इन इंडियन फार्मा मार्केट का विमोचन डॉ.धवन द्वारा किया गया। डा.त्रिपाठी ने पुस्तक के बारे में बताया कि फार्मा पेटेन्ट के क्षेत्र अपने आप में यह पहली पुस्तक है जिसमें इस क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी है। फार्मा मार्केट के क्षेत्र के लिए यह पुस्तक एक वरदान साबित होगी। अन्त में कालेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने कहा कि शोध के बिना विज्ञान अधूरा है इसलिए शोध विषय जानकारी के लिए बहुत उपयोगी है।
अतिथियों में मुख्य रूप से नर्वदेश्वर गु्रप आफ इस्टीट्यूशन के चैयरमैन प्रो0 नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, डा0 संदीप तिवारी, प्रो0 ओ0पी0 तिवारी, डा0 मृदुल शुक्ला, श्रेयांश मंडलोई की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की संचालिका एच.आर.प्रमुख नेहा वर्मा ने आये सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। सेमिनार में मुख्य रूप से आर्यकुल एजुकेशन विभाग की अध्यक्ष अंकिता अग्रवाल के साथ फार्मा विभाग के अध्यक्ष डा. आदित्य सिंह, डा. संजय यादव, डा. नवनीत बत्रा, संचालिका मिश्रा, डा. शशांक तिवारी, डा. रोहित मोहन, डा.स्तुति वर्मा, स्वाती सिंह, शिवभद्रा सिंह आदि के साथ हर्ष नरायण सिंह, रोहित वर्मा, अंकुर तिवारी, नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कालेज के समस्त स्टाफ इस सेमिनार में उपस्थित रहे।