![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/146_F.jpg)
विज्ञान प्रदर्शनी में वाराणसी के नीरज यादव को प्रदेश में द्वितीय स्थान
वाराणसी/लखनऊ : महाबोधि इण्टर कालेज, सारनाथ में कक्षा बारह गणित वर्ग के छात्र नीरज यादव को विज्ञान एवं प्रैाद्ययोगिकी विभाग के द्वारा महान वैज्ञानिक सर जगदीश चन्द्र बोस के 159 वे जन्म दिन ( 30 नवम्बर 2017) अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। नीरज को वैज्ञानिक डा. एस के जे सिद्किी के द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं 25000 ( पच्चीस हजार ) की धनराशी देकर लखनऊ में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित भव्य समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रख्यात साहित्कार डा. नीरजा माधव ने नीरज की रचनाशीलता और परिकल्पना को अमली जामा पहनाने के लिए प्रशंसा करते हुए राष्ट्र की समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं को आगे आने का आहवाहन किया। नीरज ने लखनऊ में लेजर लाईट से प्रदूषण दूर करने पर आधारित माडल प्रस्तुत किया था। नीरज के इस अभिनव प्रयास के मार्गदर्शक सुशील कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता भौतिक विज्ञान रहे। प्रधानाचार्य डा बेनी माधव ने नीरज यादव को विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित भारी संख्या में छात्र – छात्रायें उपस्थित थे।