
समंदर किनारे मौज मस्ती कर रहे लोगों को उस वक्त शौक लगा जब पानी में तैरते-तैरते एक विशाल और रहस्यमयी चीज किनारे पर पहुंच आई।
न तो वह व्हेल जैसी दिख रही थी, न ही घड़ियाल की तरह। यहां तक कि अधिकारी भी नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर यह जीव है क्या?
शिनाख्त के दौरान पाया गया कि यह जीव काफी दिन पहले मर चुका है और उसका शरीर तेजी से सड़ रहा है। इसके पास से काफी तेज बजबू भी आ रही थी इसलिए इसके बारे में पता लगा पाना और भी मुश्किल हो रहा था।
अभी-अभी: उड़ी में हमला करने आए चारों आतंकी ढेर मिले पाकिस्तानी होने के सबूत
फिलीपीन्स के मैसिन सिटी में पाए गए इस जीव को सबसे पहले Nujnuj Capistrano नाम के एक शख्स ने देखा जिसने इसकी तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 10 मीटर लंबे इस जीव का सिर काफी बड़ा है और यह ग्रे और सफेद रंग का है।
पहले तो अधिकारियों ने रस्सी के सहारे इसे बाहर निकाला लेकिन लोगों की जान को खतरा और दफनाने में आ रही मुश्किलों के मद्देनजर इसे दोबारा पानी में बहा दिया गया। हाल ही में इंडोनेशिया में भी ऐसा ही अजीबो-गरीब जीव देखा गया।