
आज की दुनिया में लगभग हर कोई अपने बालों की समस्या को लेकर परेशान है, लेकिन अपने लंबे बालों को लेकर गुजरात की इस लड़की ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है।

दरअसल, गुजरात की नीलांशी पटेल ने 10 साल पहले ऐसा फैसला किया कि आज उसकी वजह से उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें कि 16 साल की नीलांशी ने दुनिया में किसी टीनएजर के सबसे लंबे बाल होने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बना लिया है। उनके बालों की लंबाई 5 फुट 7 इंच है। आप भी जानिए कि आखिर इस रिकॉर्ड के पीछे उनका क्या फैसला है।
नीलांशी का कहना है कि 10 साल पहले उन्होंने हेयरकट करवाया था, जो कि काफी बुरा था और उनके बाल बुरे लग रहे थे। उसी समय मैंने फैसला लिया कि आज के बाद मैं कभी भी बाल नहीं कटवाउंगी। नीलांशी को उसके दोस्त Rapunzel कहते हैं। आपको बता दें कि Rapunzel एक कॉमिक कैरेक्टर है जिसके बाल काफी लंबे और मजबूत थे।
आपको बता दें कि नीलांशी अपने बालों को हफ्ते में केवल एक बार धोती हैं और उन्हें संभालने में उनकी मदद उनकी मां करती हैं। नीलांशी ने बताया कि वह जब भी अपने बाल धोती हैं तो इन्हें सुखाने में आधा घंटा लग जाता है। सूखने के बाद उन्हें व्यवस्थित करने में एक घंटा लगता है।
नीलांशी ने यह भी बताया कि उन्हें बालों को संभालने में बहुत परेशानी नहीं होती है और न ही उनके बाल किसी काम को करने में बाधा बनते हैं। नीलांशी कहती हैं कि वह जब भी स्पोर्टस में भाग लेती हैं तो अपने बालों को बांध लेती हैं।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नीलांशी पटेल का एक वीडियो भी जारी किया है। नीलांशी ने बताया कि लोग सोचते हैं कि लंबे बालों की वजह से मुझे परेशानी होती होगी, लेकिन ऐसा नहीं है मैं इनके साथ स्पोर्ट भी खेलती हूं और अपनी जिंदगी आराम से जीती हूं। ये मेरे लिए लकी चार्म है। नीलांशी से पहले यह रिकॉर्ड 17 साल की अर्जेंटेनिया निवासी अबरिल लोरेनजाती के नाम था। पूरी दुनिया में सबसे लंबे बालों की महिला का रिकॉर्ड चीन की शी क्विपिंग के नाम पर है। उनके बालों की लंबाई 18 फीट और 5 इंच है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…